MP News : नए साल पर बाबा महाकाल, रामराजा, ओंकारेश्वर, मैहर देवी सहित हर मंदिर में भक्तों की भीड़

भोपाल : मध्य प्रदेश में नए साल 2025 का धमाकेदार आगाज हुआ। बुधवार को 2025 के स्वागत में धूम मची है। लोग जश्न में डूबे हैं। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी जिलों में फुल ऑन मस्ती और धमाल है। मंदिरों और पर्यटन स्थलों में भारी भीड़ है। लोग अपने परिवार, परिचित, दोस्त और रिश्तेदारों के साथ नया साल सलेब्रिटी कर रहे हैं। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश में साल के पहले दिन कहां-कैसा माहौल है।

बाबा महाकाल के दर्शन को उमड़ी भीड़
उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। नए साल में उज्जैन में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। सुबह भस्म आरती में भी श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भस्म आरती के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद कर दी गई है।

भोजपुर और रामराजा दरबार में पहुंचे भक्त 
भोपाल के प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर में सुबह से से श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोगों के आने का सिलसिला जारी है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए 60 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। बिड़ला मंदिर में भी भीड़ है। ओरछा के रामराजा दरबार में नए साल के पहले दिन देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। यहां 1 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या माना जाता है।

मोहन यादव पचमढ़ी में नया साल कर रहे सेलिब्रेट 
पचमढ़ी में सुबह योग हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव पचमढ़ी में नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। वे यहां मंगलवार को ही पहुंच गए थे। जबलपुर के भेड़ाघाट में बड़ी संख्या में पर्यटक धुआंधार जलप्रपात का आनंद लेने पहुंचे हैं। लोगों के आने और जाने का सिलसिला जारी है।

चिंतामन गणेश की शरण में पहुंचे भक्त
दतिया की मां पीताम्बरा देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। माता की शयन आरती तक पीठ परिसर भक्तों से भरा रहेगा। इंदौर के खजराना और बड़ा गणपति मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ है। सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर में भी भारी भीड़ है।

मैहर, बगलामुखी और पातालेश्वर धाम में भारी भीड़ 
मैहर स्थित मां शारदा दरबार में श्रद्धालुओं की कतार लगी है। गेट खुलते ही श्रद्धालुओं ने देवी मां के दर्शन किए। आगर मालवा में प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में नए वर्ष के पहले दिन भक्तों का तांता लगा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। छिंदवाड़ा के पातालेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर नए साल के पहले दिन की शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button