MP News : कलेक्शन एजेंट से लूट का मास्टरमाइंड निकला रूम पार्टनर, दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

जबलपुर : संजीवनी नगर थानांतर्गत कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट का मास्टरमाइंड कलेक्शन एजेंट का रूम पार्टनर निकला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए 75 हजार रुपये और दो मोबाइल बरामद किए हैं। तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

सीएसपी गोरखपुर एच. आर. पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार काछी (29), निवासी धनवंतरी नगर, भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। वह 11 दिसंबर की सुबह कंपनी का बैग और टैबलेट लेकर अपनी मोटरसाइकिल से कलेक्शन के लिए निकला था। कलेक्शन के कुल 1,56,455 रुपये लेकर वह ग्राम जमुनिया से वापस ऑफिस लौट रहा था।

दोपहर करीब 1:30 बजे बहदन नहर के पास तीन लड़के बिना नंबर की मोटरसाइकिल से उसका पीछा करते हुए आए और उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल अड़ाकर उसे रोक लिया। युवकों ने चाकू अड़ाकर कलेक्शन की राशि वाला बैग और कंपनी की टैबलेट (बायोमेट्रिक मशीन) जिसकी कीमत 10 हजार रुपये थी, लूट ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। मार्ग में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर आरोपियों की पहचान हर्ष विश्वकर्मा, आनंद श्रीवास और रोहित कोल, तीनों निवासी अमखेरा कुदवारी, थाना गोहलपुर के रूप में हुई।

लूट के आरोपी आनंद श्रीवास की बात कंपनी के ही कर्मचारी सचिन मेहरा से होती थी, जो शिकायतकर्ता का रूममेट था। पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर जब सचिन से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने कंपनी में 45 हजार रुपये की गड़बड़ी की थी। कंपनी के अधिकारी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दे रहे थे।

इस बारे में उसने जयप्रकाश नगर निवासी सचिन पटेल से बात की थी। सचिन पटेल ने अपने दोस्त हर्ष विश्वकर्मा और आनंद श्रीवास से उसकी मुलाकात कराई। चारों ने मिलकर विवेक कुमार को लूटने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, हर्ष विश्वकर्मा और आनंद श्रीवास ने अपने एक अन्य साथी रोहित कोल के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी सचिन मेहरा और सचिन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button