भोपाल : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के चर्चित अंकिता और हसनैन शादी के मामले में नया मोड़ आ गया है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से शादी की मंजूरी मिलने के बाद पहले से ही हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे. इस बीच हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भी कोर्ट के आदेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है.
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विधायक टी राजा
अंकिता और हसनैन शादी के मामले हाई कोर्ट के फैसले पर हैदराबाद के BJP विधायक टी राजा ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. साथ ही टी राजा ने लड़की को भी अपना फैसला बदलने की अपील की है.
अंकिता से की फैसला बदलने की अपील
विधायक टी राजा ने कहा- ‘आज देश में जो कुछ हो रहा है उसकी वजह से लड़की को एक न एक दिन अपने फैसले पर पछतावा जरूर होगा.अंकिता राठौर को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए. नहीं तो जब उनकी आंखें खुलेगी तब बहुत देर हो जाएगी.’
सरकार से हस्तक्षेप करने की बात
इसके अलावा MLA टी राजा ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को भी हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. उनका कहना है कि अभी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हैं. अंकिता राठौर के पिता और हिंदूवादी संगठन सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगा सकते हैं.
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी
MP हाई कोर्ट ने इंदौर की अंकिता और जबलपुर के हुसनैन की शादी के मामले पर सुनावई करते हुए शादी के लिए हरी झंडी दे दी थी. हाई कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि प्रेमी जोड़े को स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की धारा 4 के तहत शादी करने का पूरा अधिकार है. इस मामले में लड़की के पिता ने याचिका दायर कर इस शादी पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है.