इंदौर : जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए क्रिकेट सट्टेबाज के लॉकर से 3.5 किलो सोना बरामद किया है. इसके साथ ही 750 ग्राम आभूषण भी बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 3.36 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
टेनिस सट्टेबाजी भी करता था आरोपी
ईडी ने मंगलवार यानी 7 जनवरी को एक्शन लेते हुए आरोपी संजय अग्रवाल के ठिकाने की सर्चिंग शुरू की थी. अग्रवाल पर आरोप है कि वो क्रिकेट और टेनिस के मैचों पर सट्टा लगाकर अवैध धन इकट्ठा कर रहा है. ईडी ने जब आरोपी के लॉकर की जांच की तो वहां से सोना की सल्लियां और आभूषण बरामद किए गए. 750 ग्राम के आभूषण बरामद किए गए. जिनकी कीमत 3.36 करोड़ रुपये आंकी गई. इसके साथ ही सोने की सिल्लियों पर विदेशी चिन्ह बने हुए हैं.
उज्जैन में भी हो चुकी है कार्रवाई
12 दिसंबर 2024 को ईडी ने कार्रवाई करते हुए पीयूष चोपड़ा नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था. चोपड़ा पर आरोप है कि फर्जी तरीके से सिम खरीदकर उन्हें सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल करता था. पीयूष ने पूछताछ में इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री का नाम लिया था. बाद में कांग्रेस नेता के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी. नेता के ठिकाने से इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद किए थे. सट्टेबाजी के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने ऍफ़आईआर दर्ज की थी.
ईडी की यह कार्रवाई पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत की गई थी. 12 दिसंबर को होनी छापेमार कार्रवाई इंदौर, उज्जैन और लुधियाना के पांच ठिकानों पर की गई थी.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 14.58 करोड़ रुपये कैश, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, नेशनल और इंटरनेशनल सिम कार्ड बरामद किए गए थे.