MP News : इंदौर में बस ड्राइवर ने सड़क पर थूका, निगमायुक्त ने उसी से साफ करवाया, तत्काल 500 रुपए का चालान भी काटा
इंदौर। निगमायुक्त शिवम वर्मा मंगलवार सुबह नियमित निरीक्षण पर विजय नगर क्षेत्र पहुंचे। विजय नगर चौराहा पर उन्होंने बस नंबर एमपी 13 झेडई 8883 के ड्राइवर संजय प्रजापत को सड़क पर थूकते हुए देखा।
निगमायुक्त ने मौके पर ही ड्राइवर को फटकार लगाई और कहा कि गंदगी की है, हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा। निगमायुक्त ने ड्राइवर से ही सड़क पर पानी डलवा कर सड़क साफ करवाई।
निगमायुक्त ने मौके पर ही सीएसआई अरविंद पथरोड को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। ड्राइवर पर पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही राशि वसूली गई।
कुछ ही दिन बाद होना है सर्वे
नगर निगम इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है। निगमायुक्त और अन्य अपर आयुक्त रोजाना सुबह शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के इंदौर आने की संभावना है। इसके पहले भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस में से थूकने वाले एक यात्री पर 200 रुपये की चालानी कार्रवाई कराई थी।
अब सफाई मित्रों के बीच होगी स्वच्छता प्रतिस्पर्धा
नवाचार के लिए पहचाने जाने वाला इंदौर नगर निगम अब एक नया नवाचार करने जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर निगम अब सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा कराएगा। इसके तहत आवंटित क्षेत्र को सबसे साफ-सुथरा रखने वाले सफाई मित्र को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिमाह, प्रति वार्ड से एक सफाई मित्र का चयन होगा।