MP News : इटारसी में एटीएम लूटने की कोशिश, आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग जागे तो बदमाशों ने पीटा
इटारसी। अनुविभाग के केसला थाना मुख्यालय पर बीती रात चोरों ने कई घरों और ज्वेलरी शॉप पर सेंधमारी का प्रयास किया। चोर कुछ जगह सफल हो गए, बाद में चोरों ने एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास भी किया।
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग की नींद खुल गई, जब वे बाहर आए तो चोरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। केसला पुलिस अब सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार इस वारदात में किसी बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है।
जेवर चोरी कर लिए
बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात चोरों ने केसला में एक जगह से डेढ़ लाख के जेवर चोरी किए। एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ा गया। जानकारी के अनुसार रात 3 बजे से 3:30 बजे के बीच चोरों ने सीताराम पवार के यहां से 3.50 लाख रुपये नगद चोरी किए हैं।
जब घर वाले जागे तो चोर यहां से भाग गए। पवार के यहां सोयाबीन बेचकर रकम मिली थी, जिसे चोरों ने उड़ा दिया। स्वजनों के अनुसार घर में बेटी की शादी को लेकर यह राशि रखी थी, उन्हें ट्रैक्टर की किश्त भी देना थी। पवार अपने दोस्त के साथ जाने की तैयारी में थे, लेकिन दोस्त की तबीयत खराब होने से नहीं जा सके और चोरी हो गई।