भोपाल : मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के बाद नया साल शुरू होने से पहले ही आईपीएस अफसरों को भी नए साल का गिफ्ट मिल गया है. मंगलवार को प्रदेश के 9 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. साथ ही 18 आईपीएस अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.
9 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन
प्रदेश के 9 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. प्रदेश के चार डीआईजी को प्रमोट कर आईजी और चार एसएसपी स्तर के अफसरों को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया गया है. आईपीएस संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पद पदोन्नत किया गया है.
आईपीएस संतोष कुमार सिंह बने एडीजी
गृह विभाग ने इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को एडीजी के पद पर पदोन्नत किया है. वह 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर हैं.
चार डीआईजी बने आईजी
छिंदवाड़ा DIG सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर IG बनाया गया है. उनके अलावा चंबल रेंज के DIG कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग (PHQ) जगत सिंह राजपूत को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है.