MP News : 5 ठेकेदारों ने फर्जी बिल लगाकर सरकार को 37 करोड़ रुपये का चूना लगाया, ईओडब्लू ने दर्ज की शिकायत, सड़क बनाने का है मामला
जबलपुर : जिले में सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले डामर के फर्जी बिल लगाकर सरकार को करीब 37 करोड रुपये का चूना लगाया गया है. मामला सामने आने के बाद ईओडब्लू ने जांच पड़ताल की. 5 ठेकेदारों के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज की है.
ईओडब्लू मुख्यालय को महाकौशल क्षेत्र में बनाई गई सड़कों के ठेकेदारों को किए गए भुगतान में आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. शिकायत के बारे में जांच की गई तो ईओडब्लू ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बनाई गई सड़कों के निर्माण कार्य के भुगतान में बड़ा घोटाला पाया. जांच में पाया गया कि ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी और निजी तेल कंपनियों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. ग्रामीण विकास प्राधिकरण से करोड़ों रुपये का भुगतान फर्जी बिलों के आधार पर ले लिया.
मुख्य मार्गों से गांव तक के बेहतर यातायात संपर्क के लिए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ने ठेकेदारों को महाकौशल क्षेत्र में सड़क बनाने का ठेका दिया था. यह सड़क डामरीकृत हैं जांच में ठेकेदारों ने बिटुमिन यानी डामर के फर्जी बिल लगाए. आशंका है कि ठेकेदारों ने अधिक लाभ कमाने के लिए गुणवत्ता से भी समझौता किया है. निर्धारित से कम मात्रा में डामर का उपयोग कर सड़कें बना दी और अधिक मात्रा के बिल प्रस्तुत करते हुए प्राधिकरण को करोड़ों रुपये की चपत लगा दी.
नामचीन कंपनियों के नाम से बिल बनाए गए
ठेकेदार द्वारा नामी कंपनियों के नाम पर डामर के बिल प्रस्तुत किए गए थे. जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटे, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एस्सार और नायरा कंपनी के डामर के बिल शामिल किए गए थे. जब इन कंपनियों से बिलों के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने बिलों को फर्जी बता दिया.
सरकारी अधिकारी भी जांच के घेरे में आए
घोटाला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों की ठेकेदारों से मिलीभगत की आशंका साफ नजर आ रही है. ठेकेदारों की ओर से बिल भुगतान के लिए प्राधिकरण महाप्रबंधक कार्यालय में बिल प्रस्तुत किए गए थे. जहां से भुगतान को स्वीकृति दी गई. लिहाजा बिलों के सत्यापन की प्रक्रिया में भी या तो लापरवाही की गई है या फिर जानबूझकर बिल पास कर दिए गए.