Kanker Teacher Suspended : दारूबाज शिक्षक निलंबित, स्कूल में नशे में सोते हुए VIDEO हुआ था वायरल

Kanker Teacher Suspended / कांकेर. दारूबाज शिक्षक रामकुमार कोमरे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल स्कूल में शराब के नशे में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था. शिक्षक रामकुमार कोमरे दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ था. इसकी खबर लल्लूराम में प्रसारित होते ही डीईओ ने तुरंत एक्शन लिया और शराबी शिक्षक को निलंबित किया.