सांसद भोजराज नाग के फिर बिगड़े बोल, जाम में फंसे तो टीआई को लगाई फटकार, विडियो वायरल

कांकेर : कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो जाम में फंसने के बाद टीआई को फटकार लगाते नजर आ रहे है.
सांसद भोजराज नाग एक बार फिर चर्चा में है. जब वह जाम में फंसे तो टीआई को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सार्वजनिक तौर टीआई पर माइंस की गाड़ियों से वसूली करने जैसे आरोप कई आरोप लगाए. बता दें कि सांसद का काफिला भानुप्रतापपुर मार्ग पर जाम में फंस गया था. जिसके बाद सांसद भानुप्रतापपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख पर भड़के थे.
सांसद का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले भोजराज नाग का टीआई को डांटने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके पहले भी कांकेर सांसद भोजराज नाग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. बता दें कि रावघाट इलाके के ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों ने ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी. जिस पर सांसद जेसीबी मालिक के फोन से ठेकेदार से बात करने लगे. तभी अचानक सांसद बिफर गए और पब्लिक के सामने ही ठेकेदार को अपशब्द कहने लगे, इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.