नई दिल्ली : मोटोरोला ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने सबसे सस्ते फोन moto e13 को एक नए रंग में लॉन्च किया है। मालूम हो कि मोटोरोला के इस फोन को लेकर दावा किया जाता है कि फोन भारत का सबसे सस्ता फोन है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जैसी खूबियों के साथ 7 हजार से कम में आता है।
किस नए रंग में मिलेगा moto e13
मोटो को कंपनी स्काई ब्लू कलर में पेश किया है। कंपनी ने अपने एक्स हैंडल के जरिए moto e13 को लेकर नया पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि अब यूजर्स motoe13 को एक नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
पोस्ट के मुताबिक यूजर्स इस फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। इसके अलावा, मोटोरोला के सबसे सस्ते फ़ोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी की जा सकता है।
पहले कितने कलर ऑप्शन में आता था moto e13
moto e13 को इससे पहले चार कलर ऑप्शन Cosmic Black, Aurora Green, Creamy White और Little Boy Blue में खरीद सकते हैं। हालांकि, Sky Blue नए कलर ऑप्शन के बाद इस फोन को पांच कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
moto e13 की कीमत
कंपनी ने moto e13 के नए कलर ऑप्शन के साथ फोन को फेस्टिवल स्पेशल प्राइस में लॉन्च किया है। नए कलर ऑप्शन के साथ फोन की खरीदारी 6749 रुपये में की जा सकती है।
Motorola e13 स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- Unisoc T606 Processor
रैम और स्टोरेज-2GB, 4GB, 8GB RAM और 64GB, 128GB स्टोरेज
डिस्प्ले-6.5 इंच HD+ Display
कैमरा-13MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा
बैटरी-5000 mAh