छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में भाजपा के ज्यादातर विधायक ग्रेजुएट, रविंद्र चौबे को हराने वाले ईश्वर साहू सिर्फ पांचवीं पास

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार बनने जा रही है। 90 सीटों पर विधायकों की शैक्षणिक योग्यता पर गौर करें तो वर्तमान में पांचवीं पास से लेकर पूर्व कलेक्टर, डाक्टर और वकील, इंजीनियर आदि शामिल हैं। भाजपा के ज्यादातर विधायक न्यूनतम स्नातक हैं।
लोरमी विधायक अरुण साव एलएलबी, भाजपा के रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी पूर्व कलेक्टर रह चुके हैं, वहीं भाजपा से लगातार आठवीं बार विधायक बनने वाले बृजमोहन अग्रवाल भी एलएलबी पास हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डा.रमन सिंह ने बीएएमएस की पढ़ाई की है। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
इसी तरह धरसींवा विधायक अनुज शर्मा व बलौदाबाजार से भाजपा विधायक टंकराम वर्मा एलएलबी है। रमन सरकार में वाणिज्यिक कर मंत्री रहे बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बीकाम की पढ़ाई की है। बिल्हा से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक व जगदलपुर विधायक किरण देव एलएलबी हैं।
कम पढ़े-लिखे विधायकों में यह शामिल
कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा सिर्फ साक्षर हैं। उन्होंने अपने शपथ-पत्र में किसी कक्षा का नहीं बल्कि साक्षर होने की बात लिखी है। कोरबा से भाजपा विधायक लखनलाल देवांगन ने सातवीं, रामपुर से फूलसिंह राठिया ने आठवीं की पढ़ाई की है, वहीं साजा विधायक ईश्वर साहू सिर्फ पांचवीं पास हैं।