तोमर ब्रदर्स पर 44 दिन में 66 से ज्यादा केस दर्ज, कोर्ट ने 18 जुलाई को पेश होने के दिए आदेश, नहीं तो संपत्ति होगी कुर्क

रायपुर : रायपुर के तोमर ब्रदर्स सूदखोरी, वसूली, ब्लैकमेलिंग के आधा दर्जन से ज्यादा मामले में फरार चल रहे हैं, जो सोमवार को भी कोर्ट नहीं पहुंचे. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर दोनों को फरार घोषित कर दिया.
कोर्ट में पेश नहीं हुए तोमर ब्रदर्स
सूदखोरी, वसूली, ब्लैकमेलिंग के आधा दर्जन से ज्यादा मामले में फरार चल रहे तोमर ब्रदर्स सोमवार को कोर्ट नहीं पहुंचे. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया. अब दोनों को 18 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होने का फिर मौका दिया गया है. इस बार भी कोर्ट नहीं पहुंचने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस संपत्ति कुर्की की कार्रवाई करेगी.
44 दिन में 66 से ज्यादा मामले दर्ज
बता दें कि हिस्ट्रीशिटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर पिछले सवा माह से फरार चल रहे हैं. दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. उन्हें 14 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होना था. उनके घर पर जाकर इसकी सूचना दी गई. उसके बाद भी दोनों भाई कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इसलिए कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है. दोनों भाईयों पर 44 दिनों में 66 से ज्यादा केस दर्ज किया गया है. इसमें सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है.