आरटीओ चेक-पोस्ट ऑफिस में बदमाशों ने मचाया उत्पात, सब इंस्पेक्टर व ड्राईवर को पीटा

बलरामपुर। बलरामपुर में बीते शनिवार बदमाशों ने चेक-पोस्ट ऑफिस में घुसकर सब इंस्पेक्टर और उनके निजी ड्राइवर से मारपीट कर दी. आरोपियों ने अचानक 7-8 लोगों की संख्या में पहुंचकर उनसे गाली-गलौच की और हाथ में पहने लोहे के कड़े से हमला किया, जिससे उनको चोट भी आई है. हालांकि समय रहते बसंतपुर पुलिस पहुंची और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, हालांकि कुछ आरोपी भागने में सफल हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार, आर.टी.ओ. बेरियर में हमराह परिवहन उप निरी. सिधार्थ पटेल (प्रार्थी) और प्र.आर. कौशल साहु अपने डियूटी में तैनात था. इसी बीच रात लगभग 10 बजे आरोपी चंदन यादव कैलाश यादव, उपेन्द्र उर्फ गोलु और 5 अन्य अज्ञात लोग RTO बेरियर के अंदर आकर पूर्व में हुए विवाद को लेकर बहस करने लगे. इसके बाद सभी आरोपी RTO ऑफिस के अंदर घुसकर गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी और उसके ड्रायवर ओम प्रकाश राजवाड़े से मारपीट करने लगे. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. पुलिस की जांच में पता चला कि 1 जनवरी 2025 को चंदन यादव और चालक के द्वारा तेज गति से पिकअप बेरिकेट के उपर चढ़ा दिया था. इस घटना के बाद विवाद शुरू हुआ था और आरोपी चंदन ने साथियों को फोन कर बुलाकर कर्मचारियों के साथ विवाद किया था.

मामला काफी महीनों तक शांत रहा. लेकिन पुरानी रंजिश के चलते 4 अक्टूबर को फिर से आरोपियों (उपेन्द्र यादव, कैलाश यादव, चंदन यादव एवं अन्य पांच लोग) स्कार्पियों और बाईक से आर.टी.ओ. कार्यालय पहुंचे और परिसर में घुसकर स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट की. सूचना मिलने पर बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग निकले. गिरफ्तार आरोपीयों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds