सूरजपुर: जिले से एक बार फिर एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां 8 दरिदों ने मिलकर शादी समारोह से लौट रही नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने सभी 8 आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरा मामला जयनगर थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग एक शादी समारोह में गई हुई थी। कार्यक्रम अटेन के बाद वह अपने दोस्त के साथ वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान 8 दरिंदों ने उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत पर जयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर 8 आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।