मंत्री गुरु रूद्र कुमार को जान का खतरा, पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज कहा “कांग्रेस के कुशासन में यही भय जनता ने 5 साल झेला, भाजपा सब ठीक कर देगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनावी तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस कैंडिडेट गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार को देर रात बेमेतरा में हमला हो गया था। गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार पत्थरों से हमला किया गया।

उल्लेखनीय है कि, हमले के वक्त कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार देर रात झाल गांव से लौट रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था। शनिवार को मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, मेरे परिवार के ऊपर जान का खतरा है, मेरी मां, पत्नी और बहन पर भी हमला हो सकता है यदि ऐसा कुछ भी हुआ तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। मंत्री गुरु रुद्र कुमार के ट्वीट पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा है।

तो पुलिस प्रशासन होगा जिम्मेदार

शनिवार को मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मेरे परिवार के ऊपर जान का खतरा है, मेरी मां, पत्नी और बहन पर भी हमला हो सकता है। बीते दिनों मेरे पिताजी पर भी हमला किया गया था यदि ऐसा कुछ भी हुआ तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।

जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाय : डा. रमन

मंत्री गुरु रुद्र कुमार के ट्वीट के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाय…कांग्रेस के कुशासन में यही भय जनता ने 5 साल झेला है। गुरु रूद्रकुमार ने खुलकर पुलिस व्यवस्था की सच्चाई बताई है। 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार आएगी और सुरक्षित वातावरण प्रदेश में स्थापित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button