अवैध रेत परिवहन पर गिरी खनिज विभाग की गाज, 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

गरियाबंद : अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंटोरा-मालगांव मार्ग पर दबिश दी। शिकायत पर मौके पर पहुंचे विभागीय अमले ने रेत से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ लिया।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, वाहनों के पास न तो रेत परिवहन की अनुमति थी और न ही रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज। मौके पर मौजूद ड्राइवरों से पूछताछ के बाद तीनों वाहनों को जप्त कर थाना कोतवाली गरियाबंद में खड़ा कर दिया गया है।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन करने वालों पर अब किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। हर शिकायत पर तत्काल छापा, जप्ती और जुर्माना लगाया जाएगा।
खनिज विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या परिवहन होता दिखे तो तुरंत विभाग या पुलिस को सूचना दें, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट को रोका जा सके।