रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट गया । यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उड़ीसा से रायगढ़ में दुर्गा विसर्जन के लिए संबुलपुरी बाजा बजाने वाले 12 सदस्य आए है। ड्राइवर उमाकांत सोना जो ओडिशा के हीराकुंड का निवासी है। अपने भांजा को भी घूमने और दिखाने के लिए लेकर आया है। सुबह-सुबह उमाकांत सोना के 15 वर्षीय नाबालिक के जेब में रखे एमआई कंपनी का मोबाइल से धुंआ निकलने लगा फिर बलास्ट हो गया ।
हालाकि युवक को ज्यादा चोटे नही आई है। थोड़ा कपड़ा जला है। और हाथ के उंगली में थोड़ी चोट आई है। मोबाइल के धुंआ से नाबालिक बेहोश हो गया। जिसके बाद नाबालिक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । जिसका उपचार जारी है। फिलहाल युवक स्वस्थ्य है।