जिला स्तरीय मतदान जागरूकता प्रतियोगिताएं के माध्यम से दंतेवाड़ा में दिया गया वोट अधिकार का संदेश

रंगोली, क्विज, भाषण, क्षेत्रीय भाषा में नारा व कविता लेखन में जिले के 6 तहसीलों के विद्यार्थी हिस्सा लिए

दंतेवाड़ा : भारतीय संविधान ने देश व प्रदेश के हर नागनिक को वोट देने का अधिकार  दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन को नजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दंतेवाड़ा विनीत नंदनवार तथा स्वीप नोडल अधिकारी व सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में स्वीप मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं 6 तहसीलों स्तरीय मतदान जागरूकता प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। जिला स्तरीय मतदान जागरूकता प्रतियोगिताएं जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, क्विज, भाषण, क्षेत्रीय भाषा में नारा एवं कविता लेखन प्रतियोगिताएं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के द्वारा जिला पंचायत विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के सहयोग से आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि मिथिलेश्वर किसन सहायक संचालक पंचायत ने बताया कि भारत के संविधान द्वारा दिया गया वोट अधिकार को नागरिकों ने ठीक तरीके से उपयोग करने हेतु परिवार, गांव तथा शहर के लोगों को जाकरूक करने में विद्यार्थी एवं शिक्षकों का भी भूमिका है। नया वोटर का पंजीकरण एवं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भर कर नजदीक मतदान केंद्र, पंचायत कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय तथा जिला निर्वाचन विभाग में जमा करने का अपील किया। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा सीईओ डॉ कल्पना ध्रुव, गीदम तहसीलदार आशा मौर्य, दंतेवाड़ा तहसीलदार हुलेश्वरनाथ खुटे ने कार्यक्रम को पर्यवेक्षण कर सफल आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिए। विजेता बच्चों को अतिथियों ने ट्रॉफी, पुस्तक, कंपास बॉक्स एवं कलम पुरस्कार दे कर सम्मान किया।

निर्णायक के रूप में जिला जीआईएस विशेषज्ञ अभिषेक झा एवं मत्स्य विभाग थान सिंह ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन एपीसी नेहा नाथ, एपीओ कमल कर्मकार एवं मंच संचालन माधुरी उईके ने सहयोग कर सुचारू रूप से निभाया। इस कार्यक्रम में एपीसी सिकंदर खान जोकल दादा, एबीइओ टीआर जुर्री, बीआरसी गीदम जितेंद्र शर्मा, बीआरसी दंतेवाड़ा रामचंद्र नागेश, संकुल समन्वयक योगेश सोनी, भूपेंद्र श्रीवास, अमुजुरी विश्वनाथ तथा शिक्षक शिक्षिका समेत जिले के 6 तहसीलों से 70 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button