ठगों के झांसे में फंसी एमबीए की छात्रा, नौकरी के लालच में गंवाए एक लाख 99 हजार रुपये

रायपुर : आइआइएम की एमबीए की छात्रा से नौकरी दिलाने के नाम पर आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। छात्रा को पहली कमाई 500 रुपये भेजे, फिर एक लाख 99 हजार रुपये ठग लिए गए। राखी थाना पुलिस ने अज्ञात ठग विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
राखी थाने में प्रार्थिया समीक्षा सिंग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। वह आइआइएम हास्टल चेरिया नवा रायपुर में रहती है। आइआइएम में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। रिपोर्ट के अनुसार 27 अक्टूबर को समीक्षा के नंबर पर पार्ट टाइम जाब के नाम पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने टेलीग्राम पर बात करने की बात कही। उसने अपनी मरीना नाम से टेलीग्राम की आइडी दी। छात्रा ने पूछा कि वहां से कैसे जाब, तो उसने बताया कि फ्लिप कार्ट में जाके प्रोडक्ट को एड टू कार्ड करने बोला। इसके बाद उसने कहा कि एक प्रोड्क्ट के लिए 50 रुपये मिलेगा। छात्रा ने 7 से 8 बार वैसा ही कि और कुल 500 रुपये खाते में आ गए। इसके बाद दूसरे टेलीग्राम धारक ने बोला 10000 रुपये देने पर 13 हजार रुपये मिलेगा। छात्रा ने गूगल पे से 10 हजार रुपये आरोपित के यूपीआइ आइडी में भेज दिए।
इसके बाद उसने कहा कि दूसरे राउंड में 51, 760 रुपये भेजने के बाद ही मिलेगा नहीं तो 10 हजार भी डूब जाएगा। छात्रा ने यूपीआइ आइडी पर 51, 760 रुपये जमा कर दिए। फिर ठग ने एक लाख 31 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। पैसे नहीं भेजने पर छात्रा द्वारा पूर्व में दी गई 61 हजार 760 रुपये की रकम नहीं मिलने की बात कही। छात्रा ने एक लाख 31 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद 3 लाख 37 हजार 1100 रुपये जमा करने की बात की। छात्रा को शक हुआ। इसके बाद उसने पैसे देने मना किया और ठग से पैसे वापस करने की बात कही। उसने मना कर दिया।