लुट के मास्टर माइंड ईश्वर साहू सहित 04 अन्य आरोपी गिरफ्तार
खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है जहां बीते 25 अक्टूबर को पीड़ित झूमर सिंह जो कि सीमेंट का पैसा वसूल कर गंडई से राजनांदगांव जा रहा था जहां कलकसा चौक से पहले उसके साथ लगभग 7 लाख 80 हजार रुपए की लूट हो गई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने ठेलकाडीह थाना में थी.
वहीं घटना के बाद से लगातार पुलिस पूरे मामले में अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही थी जिसमें पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और लूट की घटना के 5 आरोपी जिसमें एक नाबालिग शामिल है हो गिरफ्तार किया गया है पूरे मामले का खुलासा खैरागढ़ एस पी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पकड़े गए आरोपीयो में से ईश्वर साहू पूरे मामले का मास्टर माइंड है जो गंडई में जिस दुकान से पीड़ित पैसे वसूली करने जाता था उसके घर में ही किराएदार था जिसने रेकी कर पूरी घटना की रूपरेखा तैयार की थी जिसके बाद ईश्वर साहू ने अपने अन्य साथी मिथिलेश वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा और एक नाबालिग के साथ मिल कर इस लुट की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस की माने तो आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले अपने मोबाइल फोन एक जगह रख दिए थे जिसके बाद पुलिस ने हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंचे.पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख 7 हजार रुपए नगद, एक बाइक और दो मोबाइल फोन जप्त किए हैं, जप्त की गई मशूरका की कीमत लगभग 8 लाख 86 हजार 380 रुपए है.