रायपुर : राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में स्थित गद्दे की फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे फैक्ट्री के गोदाम को आगोश में ले लिया। सूचना पर आग को बुझाने दमकल की चार गाड़ियां लगाई गई। घंटों मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
इधर, रिहायशी इलाका होने के चलते पड़ोसी घरों में आग लगने की आशंका से पड़ोस में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आए गए। गोदाम मालिक के अनुसार इस आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं सका है।
जानकारी के अनुसार मोवा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में एक गद्दे की फैक्ट्री है। यहां सोमवार की शाम इस फैक्ट्री के गोदाम में अचानक लग गई। थोड़ी देर में आग भयावह रूप ले लेती है। देखते ही देखते गोदाम में चारों तरफ रखे सामान आग की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायरब्रिगेड को दी। इसे बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां लगाई गई। आग से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग के धुएं से परेशान लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।