खड़ी ट्रेलर से टकराई मारुती वेन

तीन महिला सहित सात लोगों की मौत, तीन घायल, बीती देर रात ओडि़शा सीमा से लगे टपरिया में हुआ दर्दनाक हादसा

रायगढ़। बीती रात एक वेन में दस लोग सवार होकर भजन-कीर्तन करने के लिए हमीरपुर आए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय देर रात सडक़ में खड़ी ट्रेलर से इनकी वेन टकरा गई, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में अस्पताल पहुंचने पर तीन महिला व चार पुरुषों की मौत हो गई है। साथ ही बाकी घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात में हमीरपुर में किसी का दशकर्म कार्यक्रम होने के कारण ओडिशा प्रांत के हिमगिर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांधाडोंडा निवासी भोट प्रधान (62 वर्ष) आसपास गांव के 10 लोगों को लेकर ओमनी वेन क्रमांक ओडी-17 ई 4843 से हमीरपुर आया हुआ था, जहां भजन-कीर्तन करने के बाद रात करीब दो बजे सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान हमीरपुर और टपरिया के बीच पहुंचे थे कि बीच सडक़ में बगैर एंडीकेटर जलाए ट्रेलर क्रमांक ओडी-16 एल 1551 खड़ी थी, जिससे रात में वेन चालक को दिखाई नहीं देने के कारण वेन जाकर पीछे से टकरा गई, यह हादसा इतना भयानक था कि वेन में सवार सभी 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में आसपास के लोगों ने जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो सभी की स्थिति गंभीर थी, जिससे आनान-फानन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस को सुूचना दिए, जिससे रायगढ़ से भी संजीवनी 108 पहुंची और ओडिशा से भी, ऐसे में भोट प्रधान को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया और 9 लोगों को ओडिशा के सुंदरगढ़ अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती भोट प्रधान की मौत हो गई। वहीं सुंदरगढ़ अस्पताल पहुंचते तक रायगढ़ के बंगुरसिया निवासी एक और ग्रामीण की भी मौत हो गई, साथ ही चकाबहाल निवासी वेन चालक चूड़ामणि सिदार ने भी दम तोड़ दिया है। ऐसे में कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में शनिवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने भोट प्रधान के परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
क्या कहते हैं मृतक के परिजन
इस संबंध में मृतक भोट प्रधान के बेटा कान्हो पद्म ने बताया कि वेन जब ट्रेलर से टकराई तो उसमें सवार सभी लोगों को गंभीर चोटे आई थी, साथ ही चालक भी बुरी तरह से वाहन में फंस गया था। जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया। साथ ही कान्हो पद्म ने बताया कि 9 लोगों को सुंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां छह लोगों की मौत हुई , वहीं उसके पिता की रायगढ़ मेडिकल कालेज में मौत हुई है। ऐसे में इस हादसे में कुल सात लोगों की जान गई है। साथ ही उसने बताया कि सभी अलग-अलग गांव के होने के कारण सभी मृतकों का नाम पता नहीं चला पाया है। वहीं तीन लोगों की अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
क्या कहता है सरपंच
इस संबंध में कनकतुरा सरपंच ने बताया कि इस हादसे से वेन में सवार सभी दस लोगों को गंभीर चोट लगने से आनन-फानन में किसी को रायगढ़ तो किसी को सुंदर गढ़ ले गए, लेकिन हादसा जोरदार होने के कारण सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जिसमें मृतकों में भोट प्रधान, चूड़ामणि सिदार, तथा एक बंगुरसिया निवासी भी है। इसके अलावा चार लोग ओडिशा के है, जिनका नाम क्लियर नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button