बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में शहादत दिवस पर सोनाखान में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश भी दिए। कार्यक्रम 8- 10 दिसंबर तक चलेगा।
सोनाखान में हर साल शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाया जाता है। इस बार भी कार्यक्रम 8- 10 दिसंबर तक चलेगा। समारोह की तैयारी के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों क़ी बैठक लेकर समीक्षा क़ी। इस दौरान उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही समय- सीमा में तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम साय जाएंगे सोनाखान
कलेक्टर सोनी ने कहा कि, शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोनाखान आएंगे। इस दौरान सीएम से शहीद स्मारक स्थल में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता सेनानी है शहीद वीर नारायण सिंह
छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटका दिया गया था। शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा मिला हुआ है। शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर नवा रायपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान स्थित है।