केंद्र से बकाया भुगतान को लेकर ममता का धरना जारी, कड़ाके की ठंड में रात बिताई; सुबह सैर पर निकलीं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विभिन्न कल्याण योजनाओं के लिए केंद्र से बकाए की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना कड़ाके की ठंड के बीच रातभर जारी रहा। जिसके बाद वह शनिवार को सुबह की सैर पर निकलीं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने एक दिन पहले कोलकाता में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन शुरू किया था।

ममता बनर्जी के पास रात में धरनास्थल पर पहुंचने वालों में राज्य मंत्री फिरहाद हकीम और अरूप बिस्वास भी शामिल थे। बनर्जी सुबह पास के रेड रोड पर टहलने गईं और इसके बाद उन्होंने एक बास्केटबॉल मैदान का भी दौरा किया।

एक टीएमसी नेता ने बताया, यह इलाका घने कोहरे से घिरा हुआ था और मुख्यमंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर पर निकलीं। बास्केटबॉल के मैदान में कुछ खिलाड़ियों को देखकर वह रुकीं और उनसे बातचीत की। उन्होंने खेल और उसमें इस्तेमाल की गई गेंद को समझने की कोशिश की।

बनर्जी का कहना है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए राज्य का हजारों करोड़ रुपये का बकाया है। धरना 48 घंटे तक लगातार जारी रहेगा। राज्य का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button