पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि अररिया जिले के प्रेमनगर गांव में शुक्रवार सुबह अज्ञात लोगों ने पत्रकार विमल कुमार यादव (35) की उनके आवास पर हत्या कर दी गई। वह एक हिंदी दैनिक के लिए काम करते थे। हमलावरों ने सुबह करीब 5.30 बजे यादव के घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, उन्होंने (हमलावरों) गोलीबारी शुरू कर दी।” यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई।

विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला और दावा किया कि इस घटना से पता चलता है कि “बिहार में लोकतंत्र खतरे में है”। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि बिहार में निर्दोष नागरिकों, पत्रकारों और यहां तक ​​कि पुलिसकर्मियों की भी हत्या की जा रही है।” भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अररिया में जो हुआ वह वाकई दुखद है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले ‘घमंडिया’ महागठबंधन की राज्य में सरकार बनने के बाद से ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button