नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 250 से ज्यादा ठिकानों पर मारी रेड, 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नशे और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस अलग-अलग जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेंज के 250 ठिकानों ओर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब, गांजा समेत अन्य कई प्रकार के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दुर्ग आईजी ने इस अभियान के लिए 80 से ज्यादा टीमें बनाई थी जिनमे 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे /नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में पुलिस की टीम ने दुर्ग में 160, बालोद में 50 और बेमेतरा में 60 जगहों पर एक ही समय में छापेमार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशे के कारोबार पार अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।