नेशनल हाईवे 30 पर बड़ा हादसा: डीजल टैंकर पलटने से लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर गंभीर रूप से झुलसे

कुरुद। नेशनल हाईवे-30 पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार 16 मई को दोपहर में एक और बड़ी दुर्घटना हुई जब रायपुर से धमतरी की ओर जा रहा एक डीजल टैंकर बिरेझर चौकी क्षेत्र के पास कोड़ेबोड के समीप पलट गया। पलटते ही टैंकर में भीषण आग लग गई जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर का एक टायर अचानक फट गया जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर में बड़ी मात्रा में डीजल भरा होने के कारण पलटते ही उसमें आग लग गई। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर लगभग 40% और क्लीनर 15-20% तक झुलस गए हैं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत की। दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में डायवर्ट कर नियंत्रित किया गया। आशंका है की, यह टैंकर संभवतः फोरलेन निर्माण से जुड़ी किसी कंपनी की गाड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button