रायपुर: चुनाव से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस रायपुर पहुंच गए हैं। वे सभा को संबोधित करने और दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों का साथ देने आए हैं। कुछ देर में हेलीकॉप्टर से धमतरी के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बेला दिखाई दे रही है। कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे और भ्रष्टाचार करने का काम करती है। ऐसी बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ से विदा करने का मन जनता बना चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब भाजपा की सरकार बनेगी।
चुनाव में नई गारंटी देना इनकी आदत में शुमार
राहुल गांधी की तरफ से गारंटी घोषणाओं को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राहुल गांधी ने ऐसी गारंटी 5 साल पहले भी की थी। लोकतंत्र में जवाब देही तय होनी चाहिए। 5 साल पहले जो गारंटी दी, उसमें से कौन से वादे पूरे किए गए। हर चुनाव में नई गारंटी देना, इसके बाद उसको भूल जाना कांग्रेस की आदत है। केवल छत्तीसगढ़ में नहीं, यह स्थिति राजस्थान में भी है। राजस्थान में भी इसी तरह से गारंटी दी थी, लेकिन भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया। कांग्रेस की गारंटी हमेशा से तिजोरिया भरने की रही है।
एम्एसपी मोदी सरकार देती है
धान खरीदी के मुद्दे को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, धान में एम्एसपी मोदी सरकार देती है। ऊपर का पैसा यहां की सरकार देती है। ऊपर का पैसा देकर क्रेडिट लेने का प्रयास बघेल जी की सरकार कर रही है। हालांकि अब जनता को यह पता है पैसा कहां से आता है।