संसद भवन के लॉन में शुक्रवार(6 दिसंबर) को महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।अंबेडकर को नमन करते हुए सभी नेताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान पीएम मोदी और खड़गे ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया। महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ओर से संविधान तैयार करने में दिए गए योगदानों को याद किया गया।
संसद भवन में हुआ श्रद्धांजलि समारोह
संसद भवन के लॉन में आयोजित 69वें महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और खड़गे के बीच सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए बातचीत की।