अनूपपुर में ट्रक में घुसा मैजिक वाहन, तीन लोगों की मौत

अनूपपुर : छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली जिला मुख्य मार्ग अंतर्गत जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया‌। घने कोहरे के कारण एक ही दिशा से आ रहे दो वाहन आपस में टकरा गए। आगे मैजिक जा रही थी पीछे से ट्रक आ रहा था जो ग्राम लैपटा के पास टकरा गए।इस हादसे में रात को ही घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की जबकि बुधवार सुबह एक अन्य घायल की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से लोग घायल हैं,जो अस्पताल अनूपपुर में इलाजरत हैं। घटना रात 8.45 बजे की है।

वेंकटनगर की ओर से जा रहा था मैजिक वाहन

वेंकटनगर की ओर से जा रही मैजिक वाहन क्रमांक एमपी पी-65-जीए-2764 (छोटा हाथी) और ट्रक क्रमांक एम पी-65-एच-0296 आगे पीछे आ रहे थे घटनास्थल के पास तेज रफ्तार ट्रक मैजिक वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वहां में सवार लोग बुरी तरह फंस गए थे।

मैजिक वाहन में सब्जी व्यापारी सवार थे

मैजिक वाहन में ग्राम जैतहरी के सब्जी व्यापारी सवार थे जो की पेंड्रा गौरेला से खरीददारी करके लौट रहे थे से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हुई इनमें प्रवीण अग्निहोत्री उर्फ श्याम जी 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर सात जैतहरी, मो. सलीम 50 वर्ष निवासी वार्ड आठ जैतहरी नगर पंचायत शामिल हैं। साथ ही छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पहले जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायल लक्ष्मीबाई और पति रूपसाय राठौर को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

मैजिक वाहन में करीबन आठ लोग से अधिक सवार थे

रात में ही मुन्नी बाई पति रुपसाय राठौर 45 वर्ष निवासी जैतहरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मैजिक वाहन में करीबन आठ लोग से अधिक सवार थे जिनमें इंद्रवती, पप्पू, लीलावती, निलेश,आकाश भी घायल हुए हैं जिन्हें जैतहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया ट्रक में सरिया लोड था। हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर 15-20 मिनट तक जाम लगा रहा। मैजिक वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाल कर डायल हंड्रेड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवाया गया।

Back to top button