चाकू की नोक पर कारोबारी से लूट, पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोरबा : दीपका थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच लुटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़ गए आरोपियों ने तीवरता मार्ग पर कोसाबाड़ी के पास एक कारोबारी से लूट की थी। बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू दिखाकर स्कूटी कारोबारी से 1 लाख 47 हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़ित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे लूटे गए रुपये, चाकू और बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई की शाम तीवरता मार्ग पर कोसाबाड़ी के पास कारोबारी धीरज अग्रवाल को अज्ञात लुटेरों ने चाकू दिखाकर लूट लिया था। पीड़ित धीरज अग्रवाल ग्राम रंजना, सिरकी, तिवरता सहित अन्य इलाकों से रुपयों की वसूली कर वापस दीपका लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे लुटेरे मौके पर पहुंचे और कारोबारी को रुकवाकर चाकू दिखाया फिर रुपयों से भरा उसका बैग सहित मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने कारोबारी से 1 लाख 47 हजार रुपये की लूट की थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम जमनीमुड़ा निवासी राजपाल चैहान, ग्राम टूटेलामुड़ा निवासी लोकेश उर्फ सोनू दास, ग्राम तिवरता निवासी अनिल कुमार, पाली निवासी मनसुखा देवार सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सारा माल बरामद कर लिया है। साथ ही वारदात में उपयोग किए गए चाकू और बाइक को भी बरामद किया है।
दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।