बहरीन पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, भारतीय नागरिकों से करेंगे संवाद
मनामा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शुक्रवार को बहरीन की राजधानी मनामा पहुंच गए। यहां वह 11 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाली अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 146वीं विधानसभा में शामिल होने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे। बिड़ला आज आईपीयू के अध्यक्ष डुआर्टे पचेको से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम को वह मनामा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।
11 मार्च को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आईपीयू के एशिया प्रशांत समूह की बैठक में भाग लेगा। बिड़ला बहरीन के राजा की तरफ से प्लेनरी हॉल में आयोजित होने वाले सभा के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। वह जी -20 देशों के सांसदो के पीठासीन अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें इस साल नई दिल्ली में आयोजित होने वाली पी-20 समिट के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित भी करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष बहरीन के मनामा के मध्य में स्थित दो सौ साल पुराने हिंदू मंदिर श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर भी जाएंगे। ओम बिड़ला के साथ प्रतिनिधिमंडल में लोक सभा सांसद भर्तृहरि महताब, पूनमबेन माडम, विष्णु दयाल राम, डॉ. हीना विजयकुमार गावित, रक्षा निखिल खडसे, दीया कुमारी और अपराजिता सारंगी के साथ ही राज्य सभा के सांसद तिरुचि शिवा, डॉ सस्मित पात्रा और डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल शामिल हैं। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा है।