रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है। नौ बार के विधायक और राजधानी रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 164760 हजार वोट से आगे हो गए हैं। उन्हें अब तक 1 लाख 67 हजार वोट मिल गए हैं। वहीं विकास उपाध्याय को 78 हजार 315 वोट मिले हैं। वहीं दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विजय बघेल अपने प्रतिद्वंदी से 97361 वोटों से आगे चल रहे हैं।
जाने इन सीटों का भी हाल
- राजधानी रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय से 119458 हजार वोट से आगे हो गए हैं।
- दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विजय बघेल अपने प्रतिद्वंदी से 97361 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगाव से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे अपने प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम भूपेश बघेल से 14,592 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- कांकेर लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग अपने प्रतिद्वंदी से 29869 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- महासमुंद लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी अपने प्रतिद्वंदी ताम्रध्वज साहू से 7987 वोटों से आगे चल रही हैं।
- बस्तर लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप अपने प्रतिद्वंदी कवासी लखमा से अपने प्रतिद्वंदी से 13188 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- जांजगीर लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े अपने प्रतिद्वंदी शिवकुमार डहरिया से 42150 वोटों से आगे चल रही हैं।
- रायगढ़ लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया अपने प्रतिद्वंदी मेनका देवी सिंह से 100602 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- कोरबा लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत अपने प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय से 9314 वोटों से आगे चल रही हैं।
- सरगुजा लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज अपने प्रतिद्वंदी से साक्षी सिंह कोर्राम से 45495 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- बिलासपुर लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू अपने प्रतिद्वंदी से देवेंद्र यादव से 24674 वोटों से आगे चल रहे हैं।