घर के बाहर बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ : गांव में दहशत, पुलिस- वनकर्मियों ने शुरू की तलाशी
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी, सिहावा क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां 3 साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और परिवार के लोग अंदर खाना खा रहे थे। जब पिता बाहर आए तो बच्चे को गायब पाया। बहुत खोज- बीन करने पर भी कोई पता नहीं चलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मामला सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमुड़ की है। यह इलाका धमतरी जिले में आता है। यहां कमार परिवार की बस्ती है, जो जंगल पहाड़ी बांध से लगा हुआ है। घटना रविवार शाम लगभग 7 बजे की है। पूरी बस्ती के लोग हरेली के त्योहार मना कर अपने अपने घर जा चुके थे। योगेश्वर मरकाम भी अपने परिवार संग घर के अंदर खाना खाने लग गए। इधर उनका बेटा तिरेश मरकाम खाना खाकर बाहर खेलने चल दिया। थोड़ी देर बाद जब योगेश्वर घर के बाहर निकला तो उसे तीरेश दिखाई नहीं दिया। सभी उसे ढूंढने में लग गए जब नहीं मिला तो पुलिस को खबर की गई।
वन कर्मी और पुलिस मिलकर चला रहे तलाशी अभियान
पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के पास जंगली जानवर के पैरों के निशान होना पाया गया। इससे किसी जंगली जानवर के उठा ले जाने की आशंका है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग के कर्मचारी भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। वनकर्मियों ने पाया कि शायद तेंदुआ बच्चे को उठा ले गया है। वन विभाग और पुलिस की टीम खोज बीन में लगी हुई है। उधर परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है। इस घटना से बस्ती वाले दहशत में हैं, यह सोचकर कि पता नहीं कौन सा नरभक्षी गांव में घूम रहा।