CG – ‘SHIMMERS’ में देर रात छलके जाम : डांस करने के दौरान भिड़े 2 गुट; युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद, बिना आबकारी लाइसेंस के चल रहा क्लब

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की देर रात क्लब में डांस करने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा हैं की यहाँ युवती से छेड़छाड़ को लेकर युवकों के दो समूह आपस में उलझ गए। उसके बाद नशे में धुत्त कुछ युवाओं के मध्य जमकर हाथापाई होने लगी। वहीँ पुलिस के पास इसकी कोई शिकायत अभी तक नहीं पहुंची हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित सीमर्स क्लब में रात लगभग दो बजे डांस बार में काफी भीड़ थी। वहां धमतरी और रायपुर के युवकों के मध्य एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया। इसके उपरांत लाठी डंडे निकल आये और मारपीट होने लगी। लोकलाज के भय से दोनों में से किसी गुट ने अब तक कोई शिकायत दर्ज़ नहीं कराइ गई हैं। सूत्रों का दावा है की सीमर्स क्लब के पास आबकारी का कोई लायसेंस भी नहीं हैं, बावजूद इसके वहां देर रात तक पिने पिलाने का दौर चलता हैं।

विधानसभा में स्थित “SHIMMERS” क्लब में शनिवार-रविवार देर रात हो रही शराब पार्टियों में शामिल होने पहुँच रहे हज़ारों की संख्या में युवा सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर पार्टी करने क्लब के अंदर चले जाते है, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से आवाजाही प्रभावित होती है जिसका खामियाज़ा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। इस बात को लेकर कभी यातायात विभाग ने सक्रियता नही दिखाई,क्लब में पार्किंग की सम्पूर्ण रूप से व्यवस्था नहीं होने के चलते तकरीबन 300-400 चार पहिया वाहन सड़क को जाम कर लगाए जाते है, जिन पर नियम के तहत नो पार्किंग की चालानी कार्यवाही होनी चाहिए, परंतु प्रशासन मुखदर्शक बन केवल तमाशा देख रहा है।

इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे कार संचालकों पर सख्ती बरतने पुलिस कोई कार्यवाही करती नज़र नही आ रही, यातायात विभाग भी इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में नहीं ले रहा जिसका परिणाम है कि शनिवार- रविवार आधी रात नशेड़ी युवा क्लब से निकल तेज़ रफ़्तार से वाहन चला शहर में उदम मचा रहे जो किसी भी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।

वनडे पार्टी लाइसेंस पर चल रहा क्लब
जानकारी के मुताबिक,SHIMMERS क्लब संचालकों के पास क्लब में शराब परोसने हेतु शनिवार-रविवार को वन डे पार्टी लाइसेंस आबकारी विभाग से लिया जाता है, परंतु इसकी शर्ते भी पूरी नहीं कि जाती। ज्ञात हो कि वन डे पार्टी लाइसेंस के तहत मिलने वाले पेरिमिशन में साफ तौर पर यह उल्लेखित होता है कि पार्टी केवल रात 11 बजे तक ही चलेगी, परंतु SHIMMERS क्लब संचालकों द्वारा आबकारी विभाग द्वारा ज़ारी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए देर रात 2 बजे तक पार्टी संचालित कर शराब परोसने का काम किया जाता है। इसके साथ ही आबकारी नियम यह कहता है कि वन डे पार्टी लाइसेंस केवल प्राइवेट पार्टी करने वालो को ज़ारी किया जाए, परंतु इस नियम का फायदा उठाकर SHIMMERS क्लब संचालक प्राइवेट पार्टी की बजाय पब्लिक पार्टी कर खुलेआम शराब परोस बड़ी आमदनी करते है जिस पर प्रशासन मौन है। नाम ना छापने की शर्त पर क्लब के एक कर्मचारी ने बताया कि लाइसेंस डे के अलावा भी बिना लाइसेंस के हफ़्ते के कुछ दिनों क्लब में गुप्त रूप से शराब बेची जाती है।

देर रात तक संचालित हो रहे इस क्लब में पार्टी के बाद नशे में युवा आपस में विवाद कर लड़ाई करते है, परंतु क्लब में मौजूद बड़ी संख्या में बाउंसर उन्हें रोककर समझाहिश देकर क्लब से भेज देते है, जिसके चलते छोटे विवादों की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुँचती। ज्ञात हो कि इसी तरह की नशाखोर पार्टी में 2 साल पहले देर रात गोली चलने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और राजधानी पुलिस हरकत में आई थी। शायद पुलिस इस क्लब में भी देर रात गोली चलने की वारदात का इंतज़ार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds