गरियाबंद : जिले में 23 जुलाई को 3 आरोपियों ने सहकारी बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर 3 लाख 46 हजार 500 रुपए निकाल लिए थे। अब कन्नौज गिरोह के इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद के शाखा प्रबंधक हरिराम ध्रुव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जून को अज्ञात व्यक्ति ने शाखा परिसर में लगे एटीएम मशीन में छेड़खानी कर 3 लाख 46 हजार रुपए आहरित कर लिए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 186/2023 धारा- 420, 120-बी, 34 के तहत केस दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश पर पुलिस एक्शन मोड में आई। इधर आरोपियों की तलाश के दौरान जिले के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर एटीएम और सीसीटीवी कैमरों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी दरम्यान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद के एटीएम में 19 जुलाई की शाम को एक व्यक्ति फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
इस बात की सूचना बैंक मैनेजर हरिराम ध्रुव ने विशेष टीम को दी। इसके बाद विशेष टीम ने शहर में नाकेबंदी कर सघन जांच की। इस दरम्यान बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि अपने दो साथियों के साथ गरियाबंद में बैंक फ्रॉड कर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से वो आया था। संदिग्ध व्यक्ति की निशानदेही पर आरोपी के अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने गरियाबंद और राजिम में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करना स्वीकर किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से 31 एटीएम कार्ड और 5200 रुपए नगद जब्त किया गया है। आरोपियों ने राजिम में भी 6 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।आरोपियों के नाम गोविंद कुमार, अभिषेक यादव, कौशल किशोर हैं। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले हैं।