परिवहन सुविधा केंद्रों की कमी: वाहन चालक और मालिक हो रहे परेशान

जगदलपुर। बस्तर जिले में वर्तमान में एक भी परिवहन सुविधा केंद्र संचालित नहीं हो रहा है, जिससे जिले के वाहन चालकों और मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोहंडीगुड़ा, बास्तानार, बस्तर और दरभा ब्लॉक के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस और अन्य परिवहन संबंधित कार्यों के लिए 40 से 100 किलोमीटर दूर स्थित आड़ावाल स्थित जिला परिवहन कार्यालय जाना पड़ रहा है।
पूर्व में जिले में तीन परिवहन सुविधा केंद्र खोले गए थे, ताकि स्थानीय स्तर पर ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सेवाएं मिल सकें। लेकिन आवश्यक मानकों की पूर्ति न होने के कारण इन केंद्रों का पंजीयन रिन्यू नहीं किया जा सका। जानकारी के अनुसार, सुविधा केंद्रों में कर्मचारियों की सूची, सेवा दरों का डिस्प्ले, पार्किंग की सुविधा जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य होती हैं, जो इन केंद्रों में उपलब्ध नहीं थीं।
ऐसे होगी समय और धन की बचत
संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि, वर्तमान में किसी ने भी परिवहन सुविधा केंद्र के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर केन्द्र शुरू नहीं किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि, यदि पास के क्षेत्रों में पुनः परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएं, तो उन्हें समय और धन की बचत के साथ सुविधाजनक सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।