सरगुजा : अंबिकापुर में एक पहाड़ी कोरवा युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दंपती ने साथ बैठकर शराब पी। फिर नशे में धुत होकर पति ने मजदूरी में मिले पांच हजार रुपये के संबंध में पत्नी से पूछा। नशे की हालत में होने के कारण वह यह नहीं बता पाई कि उसने पैसे कहां रखे हैं। इससे आक्रोशित युवक ने पत्नी की जान ले ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।
मजदूरी के रुपये मिले तो दोनों ने जमकर पी शराब
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के ग्राम पंचायत मालतीपुर के आश्रित ग्राम जंगलीजोबा निवासी शीतल पहाड़ी कोरवा (35) को पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, पति-पत्नी में मजदूरी में मिले रुपये को लेकर विवाद हुआ था। शीतल कोरवा और उसकी पत्नी राजकुमारी कोरवा (32) को मजदूरी में पांच हजार रुपये मिले थे। दोनों शराब पीने के आदी थे। मजदूरी का पैसा मिलने के बाद उन्होंने जमकर शराब पी। दोनों करीब पांच सौ रुपये की शराब पी गए।
लाठी से पीट-पीटकर ले ली जान
नशे में धुत होने के बाद शीतल कोरवा ने पत्नी से पूछा कि शेष पैसे उसने कहां रखे हैं। अत्यधिक नशे में होने के कारण वह पैसों के बारे में नहीं बता पाई तो आवेश में आकर शीतल कोरवा ने उसकी लाठी से जमकर पिटाई कर दी। सिर पर चोट एवं अंदरूनी चोट के कारण राजकुमारी की मौत हो गई। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी शीतल कोरवा को हिरासत में ले लिया। वहीं महिला के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।