जानिए स्फटिक की माला को धारण करने से होने वाले चमत्कारी फायदे

भारतीय ज्योतिष के अनुसार से बहुत से लोग स्फटिक की माला या अंगुठी धारण करते हैं। स्फटिक को नग के बजाय माला के रूप में पहना जाता है। कुछ लोग इसका ब्रेसलेट बनवाकर भी पहनना पसंद करते हैं। इस माला का शिवलिंग भी बनाया जाता है। यह स्फटिक क्या होता है और इसके पहनने के क्या फायदे हैं आइये जानते हैं।

स्फटिक क्या होता है

स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी, निर्मल पत्थर होता है जो कि सफेद रंग का चमकदार दिखाई देता है। स्फटिक को सफेद बिल्लौर भी कहा जाता है। अंग्रेज़ी में रॉक क्रिस्टल, संस्कृत में सितोपल, शिवप्रिय, कांचमणि और फिटक आदि कहते हैं। स्फटिक बर्फ के पहाड़ों पर बर्फ के नीचे टुकड़े के रूप में पाया जाता है।

स्फटिक का मंत्र- ‘पंचवक्त्र: स्वयं रुद्र: कालाग्निर्नाम नामत:।।’

स्फटिक की माला से होने वाले फायदे

1.स्फटिक की माला धारण करने से किसी भी प्रकार का भय और घबराहट नहीं रहती है।

2.स्फटिक माला धारण करने से मन में सुख, शांति और धैर्य बना रहता है।

3.ज्योतिष अनुसार इसे स्फटिक की माला धारण करने से धन, संपत्ति, बल, वीर्य और यश प्राप्त होता है।

4.स्फटिक माला धारण करने से भूत-प्रेत बाधा से भी मुक्ति मिल जाती है।

5.स्फटिक माला से किसी मंत्र का जप करने से वह मंत्र शीघ्र ही सिद्ध हो जाता है।

6.स्फटिक माला सोच-समझ में तेजी और दिमाग का विकास करने में लाभकारी मानी जाती है।

7.स्फटिक की माला से ज्वर, पित्त-विकार, निर्बलता तथा रक्त विकार जैसी समस्याएं दूरी हो जाती हैं।

8.स्फटिक की माला किसी भी पुरुष या स्त्री को एकदम स्वस्थ रखता है।

9.स्फटिक की माला को भगवती लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

10.स्फटिक की माला धारण करने से शुक्र ग्रह दोष दूर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button