15 करोड़ की ठगी मामले में भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव भोपाल से अरेस्ट, बिल्डर को 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) ने केके श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. केके श्रीवास्तव पर 15 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. श्रीवास्तव पर आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं पर आरोप है कि बिल्डर को 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही थी. ईओडब्लू और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक साल से आरोपी की तलाश कर रही थी.

रायपुर में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के रावत एसोसिएट एडनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अजय कुमार ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक आरोपी केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 500 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की थी. आरोपी केके श्रीवास्तव के साथ-साथ बेटे कंचन श्रीवास्तव पर शिकायत दर्ज है.

छत्तीसगढ़ के ईओडब्लू को इनपुट मिला था कि आरोपी केके श्रीवास्तव भोपाल के एक होटल में रुका है. जिसके बाद ईओडब्लू की टीम ने उसे भोपाल पहुंचकर गिरफ्तार किया. जानकारी है कि आरोपी को रायपुर लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कांग्रेस के बड़े नेताओं का करीबी

तेलीबांधा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता केके श्रीवास्तव के लिए तांत्रिक पूजा करवाते थे. ये नेता बीजेपी के हैं या कांग्रेस के है, इसका जिक्र नहीं है. बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस सरकार में सबसे बड़े नेताओं के करीबी थे. ऐसा बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds