King Cobra Video: पाइप में छिपकर बैठा था किंग कोबरा, जैसे ही शख्स ने छेड़ा फन फैलाकर अटैक कर दिया

एक किंग कोबरा को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। घटना कब और कहां की है इसकी पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन यह वीडियो लोगों को डरा रहा है! दरअसल, लकड़ियों के बीच मौजूद एक लोहे के पाइप में कोबरा छिपा बैठा था। जब उसे निकालने की कोशिश की गई तो उसने फन फैलाकर एकदम से अटैक कर दिया।
इतना ही नहीं, वह लोगों को डराने के लिए जोरदार फुफकार भी मारता है। इसी प्वाइंट पर ये वीडियो खत्म हो जाता है। इससे एक बात तो साफ है कि पुराने खोखले पाइप को उठाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि उसमें कोबरा छिपा हो सकता है। वैसे भी ऐसी संकरी जगहे उनकी फेवरेट होती हैं।
यहां देखें सांप का वायरल वीडियो…
Beware!!!! pic.twitter.com/y4FYgzEQLW
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) May 13, 2023
‘रोंगटे खड़े हो गए… बहुत ही डरावना है’
यह वीडियो 13 मई को ट्विटर पर@wildlance_india नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सावधान!!! इस 19 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक कोबरा सांप पाइप में छिपा बैठा है। जैसे ही शख्स उसे निकालने की कोशिश करता है, तो वह फैन फैलाकर उस पर अटैक कर देता है। इस दौरान कोबरा बहुत ही जोर से फुफकारता है, जिसकी आवाज आप क्लिप में साफ सुन सकते हैं। बता दें, इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक सैकड़ों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कुछ यूजर ने इस पर टिप्पणी भी की। जैसे एक शख्स ने लिखा कि रोंगटे खड़े हो गए… बहुत ही डरावना है। वहीं दूसरे ने लिखा कि यह भयानक है। क्या आप भी इस वीडियो को देखकर डर गए? अगर हां, तो कमेंट में बताए।