Kids Story: “सिक्कों की खनक” से दिया जैसा को तैसा जवाब…
रायपुर। एक बार मुल्ला नसरुद्दीन किसी शहर के व्यस्त इलाके से गुजर रहा था। उसने देखा कि एक भिखारी को लोगों ने घेर रखा है।
कबाब की दुकान के मालिक के सामने वह भिखारी घुटने टेके, आँसुओं में डूबा, गिड़गिड़ा रहा है।
जिज्ञासु मुल्ला ने उस अमीर आदमी के पास जाकर कहा, “क्षमा करें श्रीमान् ! क्या किया है इसने ?” वस्तुतः अमीर व्यक्ति भिखारी को मूर्ख बना रहा था। उसने सोचा मुल्ला को अपनी ओर मिला लेते हैं और मजा आ जायेगा।
वह बोला, “इस भिखारी ने मुझसे मेरे चूल्हे पर रोटी सेंकने की इजाजत मांगी। मैनें दे दी! पर इसने चूल्हे पर रोटी सेंकने की जगह मेरे तवे पर रोटी सेंकी।
उस तवे पर कबाब बनाने के बाद बचा हुआ तेल था । अर्थात् उसकी रोटी में मेरे कबाब की खुशबू चली गई। अब मैं अपने तेल और खुशबू के पैसे माँग रहा हूँ, तो क्या मैं सही नहीं हूँ?”
मुल्ला ने भिखारी और भीड़ पर नजर डालकर भिखारी से पूछा, “क्यों श्रीमान् ! क्या आप नहीं जानते हैं कि दूसरों की वस्तु लेने पर उन्हें पैसा देना पड़ता है?”
हैरान परेशान भिखारी ने चुपचाप जितने भी पैसे जेब में थे निकाले और देने लगा। तुरंत मुल्ला बोल पड़ा, “एक मिनट श्रीमान्! लाइए, मैं उन्हें यह सिक्का देता हूँ।
“यह कहकर मुल्ला ने सिक्के लेकर अमीर आदमी से कहा, “श्रीमान् ! जरा अपना कान तो पास लाइए..।”
परेशान अमीर व्यक्ति मुल्ला की ओर झुका ।
मुल्ला ने उसके कान के पास ले जाकर सिक्कों को जोर से खनखनाया और पूछा, “श्रीमान् ! आवाज कैसी लगी?”
“बहुत अच्छी, अब जरा हाथ में लेकर देखूँ.. अमीर व्यक्ति ने कहा । “
मुल्ला ने वापस सारे सिक्के भिखारी की जेब में डालकर कहा, ‘‘श्रीमान्! भिखारी ने मात्र कबाब की खुशबू ली, खाया नहीं।
आपने भी सिक्कों की खनखनाहट सुन ली।’’ इससे अमीर व्यक्ति सकते में आकर सिर झुकाकर चुपचाप अपनी दुकान में चला गया।