मुंबई : बिग बॉस सीजन 16 से घर-घर में मशहूर हुईं अर्चना गौतम अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। जब भी फैंस उनका कोई वीडियो देखते हैं, तो वह खुशी से झूम उठते हैं। इन दिनों वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 में कीड़े-मकौड़ों से अपना फीयर कम करते और खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को पल-पल की अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते-करते बस में अचानक से गिर पड़ीं। उनके पीछे बैठे लोगों के रिएक्शन की खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
डांस करते-करते गिरीं अर्चना गौतम
खतरों के खिलाडी की शूटिंग कर रहीं अर्चना गौतम का हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केप टाउन की ओपन बस में खूब मस्ती कर रही हैं और अपने हर पल को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में एक्ट्रेस बॉबी देओल के गाने ‘एक बार है होता प्यार’ में चलती बस में अपने मूव्स दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बस की रफ्तार तेज होने की वजह से अर्चना गौतम अपने आपको संभाल नहीं पाई और सीट पर बार-बार गिरने लगी। अर्चना अपने खतरों के खिलाड़ी के सफर को जितना एन्जॉय करती दिखीं, उतना ही एन्जॉय उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी कर रहे हैं।
अर्चना के गिरते ही ऐश्वर्या शर्मा ने दिया ये रिएक्शन
इस दौरान अर्चना गौतम बस में अकेली नहीं थीं, बल्कि उनकी को-कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा और डेजी शाह भी पीछे वाली सीट पर मौजूद थीं। अर्चना जैसे ही डांस करते-करते अपनी सीट पर गिरीं ऐश्वर्या शर्मा की हंसी नहीं रुकी। एक फैन ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “पीछे देखो पीछे”।