Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 : CG में कांग्रेस के खाते में आ रही इतनी सीटें!, देश में BJP को पूर्ण बहुमत

रायपुर। Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 : खबरीराम ने महा एग्जिट पोल के माध्यम से एक बार फिर लोकसभा चुनाव में जीत-हार को लेकर अपने अनुमान सामने रखे हैं। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रही हैं, उसे लेकर भी हमने अपने आंकड़े दिए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बंपर सीटें मिल सकती हैं. वहीँ भाजपा अपने दम पर ही पूर्ण बहुमत के आंकड़ों से कहीं आगे 304 तक पहुँचती दिख रही हैं। तो दूसरी तरफ कांग्रेस तीन अंकों तक भी नहीं पहुँच पा रही हैं।

भाजपा : 304 

एनडीए : 358

कांग्रेस :  62

इण्डि :  117

अन्य दल : 55-67

Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 के अनुसार बीजेपी को छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से 9 और मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीटें आ सकती हैं. यह वही आंकड़ा है जो 2019 में भी बीजेपी को मिला था. हमारा पोल हालांकि करीब आधा दर्जन सीटों पर कांटे का मुकाबला बता रहा है लेकिन कांग्रेस के खाते में दोनों राज्यों को मिलकर सिर्फ तीन सीट ही आती दिख रही है।

देश में बीजेपी गठबंधन को 358 सीटें

Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 के मुताबिक देश में बीजेपी गठबंधन को 304 से 306 सीटें मिल सकती हैं. वही एनडीए के घटक दलों को 54 सीटें आती दिख रही हैं। अर्थात एनडीए को कील 358 सीटों मिलती दिख रही हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में सिर्फ 62 सीटें जाती दिख रही है. इण्डिया गठबंधन के अन्य दलों को 55-67 सीटें मिलती दिख रही हैं। अर्थात इण्डिया को 117 सीटें मिलने का अनुमान हैं। यूपी जैसे बड़े राज्य में हमारे एग्जिट पोल के मुताबिक़ बीजेपी के खाते में 80 सीटों में से 62 से 65 सीटें आ सकती हैं। कांग्रेस का यहाँ शायद खाता भी न खुल पाए तो कोई आश्चर्य नहीं। वहीँ 60 से ज्यादा सीटों पर अन्य को बढ़त मिलती दिख रही हैं।

अब एक्जेक्ट परिणाम क्या होंगे, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा, जब परिणाम सामने आएंगे. कुछ हद तक इसका अंदाजा हम अपने इस Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 से लगा रहे है लेकिन सही परिणाम जानने के लिए सभी को 4 जून तक का इंतजार करना होगा।

क्या है एग्जिट पोल?

सबसे पहले समझते हैं कि आखिर ये एग्जिट पोल क्या है. एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. वोटिंग के बाद वोटरों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उन्होंने किसे वोट किया, किसका पलड़ा भारी है, ऐसे सवालों से सीट पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. इसी डेटा को एग्जिट पोल के रूप में जाना जाता है. एग्जिट पोल में असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है. वोटरों से बातचीत करके अंदाज लगाया जाता है कि कहां-रिजल्ट कैसा हो सकता है. वोटरों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सा उम्मीदवार या सियासी दल कहां जीत रहा है और कौन हार रहा है. एग्जिट पोल पूरी तरह से रिजल्ट में तब्दील ही हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. एग्जिट पोल कई बार सही भी साबित होते हैं, तो कई बार गलत भी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button