रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराधी अपराध से बाज नहीं या रहे हैं। चोरी, डकैती, लूट-मार जैसे घटनाएं आए दिन सामने या रहे हैं। आमानाका थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। चोर बाइक चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर शहर में घूम रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से दो दोपहिया वाहन जब्त किया गया।
प्रार्थी टी. सेतुपति ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाटीबंध रायपुर में किराए के मकान में रहता है। 22 अगस्त को शाम बाइक को अपने घर के बाहर खडी कर घर के अंदर चला गया था। 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे अपनी मोटर सायकल को देखा तो गायब हो गया था। कोई अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था।
थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी तीरथ सिंह निवासी आमानाका की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त दोपहिया वाहन को चोरी करना बताया।
अन्य दोपहिया वाहन चोरी करने की घटनाओं के संबंध कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना डीडी नगर क्षेत्र से एक अन्य दोपहिया वाहन को भी चोरी करना बताया, जिसमें आरोपी के विरुद्ध थाना डीडी नगर में अपराध पंजीबद्ध है। मामले में पुलिस ने आरोपी तीरथ सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर कब्जे से चोरी की दो नग दोपहिया वाहन जब्त कर जेल भेजा गया है।