Delhi Mahila Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की, जो दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आप की सरकार ने महिलाओं से जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में इसकी घोषणा की. सरकार इस योजना के तहत योग्य महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे.