कियानू रीव्‍स की John Wick 4 को मिली अच्‍छी ओपनिंग, अनुभव सिन्‍हा की Bheed ने किया निराश

मुंबई : शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई अनुभव सिन्‍हा की ‘भीड़’ ने बुरी तरह निराश किया है। ओपनिंग डे पर फिल्‍म को दर्शकों ने बहुत ही बेकार रेस्‍पॉन्‍स दिया है। फिल्‍म के मॉर्निंग शोज में ऑडियन्‍स ऑक्‍यूपेंसी 5.50% के करीब देखी गई। यानी सुबह के शोज में सिनेमाघरों में 100 में से 5-6 सीटों पर ही दर्शक नजर आए। जबकि दोपहर के शोज में यह संख्‍या घटकर 4-5 दर्शकों तक पहुंच गई। जबकि दूसरी ओर, हॉलीवुड फिल्‍म ‘जॉन विक: चैप्‍टर 4’ को बड़े शहरों में मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियन्‍स ने ‘भीड़’ की तुलना में बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स दिया है।

कियानू रीव्‍स की ‘जॉन विक 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को पेड प्रीव्यूज पर भी फिल्‍म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में ओपनिंग डे पर हॉलीवुड की यह हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म 2 करोड़ रुपये से अध‍िक का नेट कलेक्‍शन कर सकती है। हालांकि, ‘जॉन विक’ एक बेहद पॉपुलर फ्रेंचाइजी है, ऐसे में इस फिल्‍म को पहले दिन 5 करोड़ के नेट मार्क से ऊपर जाना चाहिए था। लेकिन बीते करीब एक साल से जिस तरह से भारतीय सिनेमाघरों में दर्शकों का रुझान है हॉलीवुड फिल्‍मों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

वीकेंड में बढ़ेगी ‘जॉन विक 4’ की कमाई

‘जॉन विक 4’ को वीकेंड में फायदा मिल सकता है, वहीं अगर शुक्रवार को शाम के शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ती है तो यह फिल्‍म 3-4 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को भी छू सकती है।

दूसरी ओर, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्‍म ‘भीड़’ का हाल बहुत ही बुरा है। ओपनिंग डे पर ही फिल्‍म को दर्शकों ने खारिज कर दिया है। इसका बहुत बड़ा कारण यह भी है कि फिल्‍म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने कोई बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स नहीं दिया था। जाहिर है ऐसे में सिनेमाघर पहुंचकर लोग फिल्‍म देखे, इसकी आकांक्षा करना भी बेमानी है। ‘भीड़’ लॉकडाउन के दौरान लोगों के पलायन की कहानी पर आधारित है। अनुभव सिन्‍हा ने इसे कलर पिक्‍चर बनाने की बजाय ब्‍लैक एंड व्‍हाइट रखा है। यकीनन कॉन्‍टेंट और मुद्दे की फिल्‍म देखने वाले इसे पसंद करेंगे यानी यह मास ऑडियन्‍स फिल्‍म नहीं है।

‘भीड़’ को तारीफ तो मिलेगी, पर कमाई की उम्‍मीद नहीं

‘भीड़’ के बारे में दिलचस्‍प बात यह है‍ कि इसे फिल्‍म समीक्षकों ने खूब सराहा है। लेकिन जब बात कमाई की आती है तो शुक्रवार को सिनेमाघरों में इससे बेहतर स्‍थ‍िति में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ है। ‘भीड़’ ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपये से भी कम की कमाई करेगी। बल्‍क‍ि इसकी कमाई पहले दिन 20-30 लाख रुपये के करीब ही रहने वाली है। हालांकि, बहुत संभव है कि वीकेंड तक वर्ड आफ माउथ के बूते फिल्‍म की कमाई बढ़े, लेकिन फिर भी यह करोड़ों की कमाई तक पहुंच पाएगी, इसको लेकर संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button