मुंबई : इस साल फरवरी में रिलीज हुई अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही। मगर, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म कमाल कर रही है। डिजिटल रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। करीब तीन सप्ताह से ‘शहजादा’ गैर-अंग्रेजी फिल्मों में टॉप 10 लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है। इससे कार्तिक भी बेहद खुश हैं और हाल ही में इसकी तारीफ करते नजर आए।
इस दिन हुई थी रिलीज
बता दें कि शहजादा 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं 14 अप्रैल 2023 को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म की ओटीटी सक्सेस पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘शहजादा एक स्पेशल फिल्म है और मुझे खुशी है कि ओटीटी पर इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह देखकर वाकई अच्छा लग रहा है कि दुनियाभर के दर्शक ‘शहजादा’ को देख रहे हैं और इस फिल्म को वह प्यार नसीब हो रहा है, जिसकी यह हकदार है।’
फिल्म में हैं ये सितारे
कार्तिक आर्यन ने कहा कि फिल्म की ओटीटी रिलीज को 20 दिन से अधिक समय होने के बाद भी यह वर्ल्डवाइड ट्रेंड कर रही है। फिल्म को मिल रही इस शानदार प्रतिक्रिया को देख अभिभूत हूं। बता दें कि रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं।
इस फिल्म में आएंगे नजर
‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का रीमेक है। इस फिल्म ने दक्षिण भारत में जबर्दस्त सफलता हासिल की थी, लेकिन हूबहू कॉपी होने की वजह से शहजादा को दर्शकों ने थिएटर्स में रिजेक्ट कर दिया। कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा भी अहम रोल में हैं।