Karnataka: कर्नाटक का सीएम कौन? विधायक दल की बैठक से पहले शुरू हुई पोस्टर वॉर

बेंगलरु : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब इस बात पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर राज्य में गहमागहमी भी शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है। वहीं डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें राज्य का सीएम बताया गया है।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि ‘सभी लोगों की महत्वकांक्षाएं होती हैं। ना सिर्फ डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं बल्कि एमबी पाटिल और जी परमेश्वरन की भी ये इच्छा है लेकिन सीएम केवल एक बन सकता है और इसका चयन पार्टी हाई कमान और विधायक करेंगे। मुझे मंत्री पद मिलेगा।’
विधायक दल की बैठक से पहले शुरू हुई पोस्टर वॉर
कर्नाटक में रविवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले सीएम का नाम तय हो सकता है। डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया, दोनों सीएम पद के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं। चुनाव से पहले भी दोनों के बीच इसे लेकर तनातनी देखने को मिली थी। यही वजह है कि अगले सीएम का चुनाव करने में पार्टी आलाकमान को पसीने छूट सकते हैं।